विश्व डाक सप्ताह 9-15 अक्टूबर 2014 के दौरान उप डाक घर कैलाश नगर में स्कूल के बच्चो को पोस्टमॉस्टर श्री सुखलाल जी भाम्बी ने विभिन्न जानकारिया देकर विश्व डाक सप्ताह की परम्परा के तहत ज्ञान वर्धन किया । पदम् विद्या विहार के प्रिंसिपल ने श्री सुखलाल जी भाम्बी को धन्यवाद अर्पित किया ।
.
चित्तौड़गढ़ यूनियन मंडल कार्यालय श्री सुखलाल जी भाम्बी उप डाकपाल कैलाश नगर के इन प्रयासो की भूरि भूरि प्रशंसा करती है तथा डाक विभाग की उत्कृष्ट छवि पेश करने के लिए धन्यवाद देती है । साथ ही अन्य उप डाकपाल तथा कर्मचारियों से निवेदन करती है की वे भी एक स्वच्छ छवि पेश करे ।
No comments:
Post a Comment