Wednesday, 4 September 2013

Demonstration and Gate meeting at Head Post office Chittorgarh.................

आज दिनांक 04.09.2013 को नई पेंशन योजना से सम्बंधित PFRDA बिल संसद में पेश किये जाने के विरोध में मुख्य डाकघर के कर्मचारियों ने केन्द्रिय कर्मचारी संघठन के आव्हान पर भोजनावकाश में मुख्य डाकघर के मैन गेट पर नारेबाजी तथा प्रदर्शन किया गया ! साथ ही कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना ख़ारिज कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा सातवा वेतन आयोग  गठीत कर महगाई से राहत पहुचाने की मांग की !
 
 

No comments:

Post a Comment