News for Employees

समस्त उप डाकपाल चित्तोड़गढ मंडल

जैसा की विभाग MNREGA की online deposit facility चालू कर रहा है तो समस्त उप डाकपाल MNREGA खाता धारकों के AADHAAR CARD , संचय पोस्ट MODULE में feeding करना है जिससे उस खाता धारक के अकाउंट में eMO Client चलाते ही direct deposit हो  जाएगा ! उप डाकपाल को सिर्फ withdrawal ही करना रहेगा ! अत: सभी उप डाकपाल  MNREGA खाता धारकों के  AADHAAR नंबर इक्कठे कर feeding करें ! ऐसा जब खाता धारक Withdrawal लेने आता है तब किया जा सकता है ! ग्राहक को बतायें की भविष्य में AADHAAR Card के बिना भुगतान मिलना बंद भी हो सकता है जैसा की सरकार की योजना है ! अतः शीघ्र AADHAAR CARD पोस्ट ऑफिस में जमा करवायें !

AADHAAR CARD एक महतवपूर्ण दस्तावेज है सभी उप डाकपाल AADHAAR भरने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें !

इस सम्बन्ध कोई समस्या हो तो सिस्टम मेनेजर से संपर्क कर कार्य सम्पादित अति शीघ्र करें !


आज्ञा से

अधीक्षक डाक घर 

No comments:

Post a Comment