Wednesday, 21 August 2013

श्री श्याम सुन्दर शर्मा उप डाकपाल बेगूं की सेवा निवृती पर आयोजित सह भोज (दिनांक 11.08.2013)

श्री श्याम सुन्दर शर्मा उप डाकपाल बेगूं की सेवा निवृती पर आयोजित सह भोज में पहुचे सदस्य गण ! श्री श्याम सुन्दर शर्मा को उनकी कार्य शैली के लिए तथा उनके मधुर व्यव्हार के लिए हमेशा डाक विभाग कमी महसूस करेगा ! उनका चरित्र सभी के लिए मार्गदर्शक तथा प्रेरणा दायक रहेगा !  AIPEU  G -"C " उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है !

No comments:

Post a Comment