Thursday, 29 May 2014
Wednesday, 21 May 2014
Union Meeting is need to be organized immediately........................................
सेवामें,
श्रीमान अधीक्षक
महोदयचित्तोड़गढ़ मंडल
चित्तौडगढ -312001
क्र/मासिक मीटिंग/ /2014-2015 दिनांक 17.05.2014
अतः आप से अनुरोध है की मासिक मीटिंग का आयोजन समय पर करवाकर कृतार्थ करें | ताकि कर्मचारियों की समस्यों का निदान किया जा सके |
मंडल
सचिव
अमित
कुमार सुथार Saturday, 17 May 2014
Postal Colony still remains in Dirt...................................
सेवामें,
श्रीमान परिमंडल सचिव/
क्षेत्रीय सचिव
राजस्थान परिमंडल / दक्षिण
क्षैत्र अजमेर
AIPEU Gr-C
क्र/पोस्टल
कॉलोनी/ 3 /2014-2015 दिनांक 17.05.2014
विषय :- कॉलोनी की चार दीवारी के सन्दर्भ में
उपरोक्त
विषय में निवेदन है की पिछले वर्ष डाक कॉलोनी का मरम्मत का कार्य संपन्न हुआ लेकिन
चारदीवारी को जस का तस छोड़ दिया गया है | साथ ही ठेकेदार भी अपना कार्य समाप्त कर
के जा चूका है | चार दीवारी न होने के कारण मवेशी दिन भर गंदगी फैलाते घूम रहे है
| साथ ही Cow Catcher को भी फिक्स नही
किया गया है | चार दीवारी की ऊंचाई भी 2
ft ही है जो की अत्यधिक कम है | जिसके कारण बाह्य लोगो का दीवार पर बैठे रहना और
अन्दर झांकना तथा कचरा फेंकना सामान्य बात है | इससे कॉलोनी निवासियो की निजता
(Privacy) भी नही है | महिलाएं असहज महसूस करती है | इतने अत्यंत आवश्यक कार्य को
छोड़ देने से काफी मानसिक परेशानी तथा सफाई व्यवस्था की परेशानी कर्मचारियों को हो
रही है | साथ ही चार दीवारी न होने से आस पास के लोगो द्वारा वाहन खड़ा करना आम बात
है | इस सन्दर्भ में पत्र क्रमांक
पी-III/11/2013-14 दिनांक 09.12.2013 द्वारा भी परिमंडल सचिव को अवगत करवाया था
साथ ही अनुरोध किया था की प्रकरण को परिमंडल स्तर पर उठा कर समस्या का निदान
करावें | जिसका आज तक न कोई पत्र व्यव्हार या aknowledgement परिमंडल यूनियन कार्यालय
से मंडल यूनियन को प्राप्त हुआ है | इससे परिमंडल स्तर की उदासीनता प्रतीत होती है
| जिससे कर्मचारियों में तीनो स्तर पर यूनियन के प्रति रोष है | मंडल स्तर पर पर वित्तीय सीमा का उल्लेख
कर प्रकरण टाल दिया जाता है लेकिन क्षेत्रीय
कार्यालय को प्रस्ताव बनाकर भिजवाया जा चूका है लेकिन क्षेत्रीय कार्यालय कार्यालय
उदासीन है | इस सन्दर्भ में सिविल अभियंता से भी बात की गयी और उन्होंने बताया की
इस वर्ष की सिविल कार्य की प्राथमिकता सूची बनने वाली है आप शीघ्र ही प्रकरण को
शामिल करवा ले अन्यथा अधुरा ही रह जायेगा |
अतः आप से अनुरोध है की इस कार्य को स्वः रुची
लेकर चित्तोड़ मंडल को कृतार्थ करें | ताकि यूनियन के प्रति कर्मचारियों की आस्था
बनी रहे |
धन्यवाद् |
मंडल
सचिव
अमित
कुमार सुथार
Subscribe to:
Posts (Atom)